आ गया मार्केट में Creta को टक्कर देने Toyota Taisor की SUV कार

आ गया मार्केट में Creta को टक्कर देने  Toyota Taisor की SUV कार

 दोस्तो Creta को टक्कर देंगी Toyota Taisor की SUV कार। भारतीय बाजार में Toyota motors अपनी लोकप्रिय कार टोयोटा इनोवा के लिए जानी पहचानी जाती। जिसे युवा नेता और बहुत से रईस लोग दिलो जान से पसंद करते नजर आ रहे।toyota motors ने अपने गरीब ग्राहकों के लिए अपनी सस्ती सुंदर और टिकाऊ कार लांच की।


Toyota Taisor SUV का इंजन


Toyota Taisor SUV कार में आपको मजबूत इंजन के तौर पर 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन भी उपलब्ध कराया जायेगा। जो 90 ps की पावर और 113 nm का टॉर्क जनरेट करने में भी सफल होगी। अब ये कार अपने मजबूत इंजन की सहायता से लगभग 28 km का माइलेज देने में भी सफल होगी।


Toyota Taisor SUV के मॉडर्न फीचर्स


दोस्तो Toyota Taisor suv कार के धासू फीचर्स की बात करे तो ये कार फीचर्स के तौर पर आपको लग्जरी इंटीरियर के साथ ग्राहकों को 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, हेड-अप डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल जैसे टनाटन फीचर्स भी मिलेंगे। सेफ्टी के तौर पर 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल होल्ड असिस्ट, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और एक 360-डिग्री कैमरा जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।


Toyota Taisor SUV की कीमत


Toyota Taisor suv कार को लांच करने की जानकारी और उसकी रेंज के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की। Creta को टक्कर देंगी Toyota Taisor की SUV कार

Comments