Iphone 16 Series Design Leaks: दोस्तो। स्मार्टफोन मेकर कंपनी Apple जल्द ही अपने अगले जेनरेशन फोन्स iPhone 16 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी है। हालांकि इसके आने से पहले ही इस सीरीज को लेकर अब तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं।
हाल ही में इस आगामी सीरीज को लेकर नई लीक सामने आई है। जिसमें इस आईफोन 16 सीरीज की डमी लीक का दावा किया जा रहा है। लीक डमी की मानें तो कंपनी iPhone 16 और 16 Plus में वर्टिकल कैमरा ऐरे दे सकती है। जबकि, iPhone 16 Pro Max को 6.9 इंच की स्क्रीन के साथ लाया जा सकता है।
उम्मीद की जा रही है कि, Apple इस साल सितंबर में iPhone 16 सीरीज को भारतीय बाजार में पेश करेगा। जिसके तहत iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max चार हैंडसेट्स लॉन्च किए जाएंगे।
यह डमी इमेज X पूर्व में ट्विटर पर @Sonny Dickson के अकाउंट से शेयर की गई हैं। सोनी डिक्सन द्वारा शेयर की गई इमेज में iPhone 16 और iPhone 16 Plus डमी मॉडल को पिंक और ब्लैक कलर ऑप्शन में दिख रहा है। iPhone 16 और 16 Plus को कंपनी 6.1-इंच और 6.7-इंच की स्क्रीन दे सकती है।
जबकि दोस्तो , iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को ब्लैक और ब्लू दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा उम्मीद की जा रही है कि, इस फोन का डिजाइन iPhone 15 Pro मॉडल के समान ही होगा। हालांकि iPhone 16 Pro Max की स्क्रीन 6.9 इंच की हो सकती है। iPhone 16 Pro के डिस्प्ले का साइज 6.3 इंच तक होने की उम्मीद है।
6.9 इंच की स्क्रीन प्रो मैक्स को अब तक का सबसे बड़ा 'प्रो मैक्स' आईफोन का दर्जा दिया सकती है। इसके अलावा कुछ मॉडल्स में कैमरा कंट्रोल के लिए एक 'कैप्चर' बटन दिए जानें की उम्मीद है। वहीं iPhone 16 और 16 Plus में एक्शन बटन भी दिए जानें की उम्मीद है। 'प्रो' मॉडल में कंपनी एक नया 48MP अल्ट्रावाइड और बैक की ओर 5x टेलीफोटो लेंस दे सकती है।