दोस्तो बता दे की 250cc इंजन के साथ launch हुई स्पोर्ट्स look वाली Bajaj Pulsar NS250 bike जैसा कि दोस्तों आप जानते होंगे आज के टाइम में युवाओं के बीच sports bike को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा। ऐसी स्थिति में बजाज कंपनी के दौरान एक 250 cc sports bike को लांच किया। जो बजाज पल्सरसीरीज में ही जोड़ी गई है।
Bajaj Pulsar NS250 स्टैंडर्ड फीचर्स
बजाज Pulsar NS250 बाइक में मिलने वाले फीचर्स की अगर बात करे तो आपको ये bike में 17 इंच के Diamond Cut Alloy Wheels और डुअल चैनल ABS के साथ दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक की सुविधा भी दी जाएगी। अब ये bike का व्हीलबेस 1351 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है। जिससे ये bike हर और के रास्तों पर आसानी से चल सकती है
Bajaj Pulsar NS250 इंजन
बजाज Pulsar NS250 बाइक में मिलने वाले engine की अगर बात करे तो आपको ये bike में 248.7 CC’s single-cylinder DOHC Fuel-injected liquid-cooled engine दिया जायेगा। ये engine 31 पीएस की पावर और 27 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में भी सफल होगा। माइलेज की अगर बात करे तो आपको ये bike में 44km प्रति लीटर का माइलेज भी दिया जायेगा।
Bajaj Pulsar NS250 कीमत
बजाज Pulsar NS250 bike के कीमत की बात करें तो आपको ये bike की कीमत बाजार में करीबन1.70 लाख बताई जा रही।250cc इंजन के साथ launch हुई स्पोर्ट्स look वाली Bajaj Pulsar NS250 bike