लॉन्च होने वाला है Huawei Mate 70 Pro जिसमें मिलने वाला है 50MP टेलिफोटो कैमरा जाने क्या रहेगा कीमत

लॉन्च होने वाला है Huawei Mate 70 Pro जिसमें मिलने वाला है 50MP टेलिफोटो कैमरा जाने क्या रहेगा कीमत

 

Huawei Mate 70 स्‍मार्टफोन सीरीज कुछ वक्‍त से चर्चाओं में है। इसे चीन में लॉन्‍च करने की तैयारी है। Huawei Mate 70 के प्रमुख फीचर्स लीक्‍स में सामने आए थे। अब टिप्‍सटर डिजिटल चैट स्‍टेशन (DCS) ने Huawei Mate 70 Pro के बारे में बताया है। DCS का कहना है कि Mate 70 प्रो मॉडल में एक बड़ा डिस्‍प्‍ले मिलने की उम्‍मीद है, जिसका साइज 6.88 इंच हो सकता है। यह एलटीपीओ डिस्‍प्‍ले होगा और 1.5K रेजॉलूशन ऑफर करेगा। DCS ने यह भी बताया है कि फोन में करीब 6 हजार एमएएच बैटरी हो सकती है। 



DCS का कहना है कि Huawei Mate 70 Pro में 120 हर्त्‍ज रिफ्रेश रेट वाला डिस्‍प्‍ले होगा। सिक्‍योर फेशियल रेक्‍ग्‍न‍िशन के लिए इसमें 3D ToF टेक्‍नॉलजी मौजूद होगी। इसके अलावा अल्‍ट्रासॉनिक इन-डिस्‍प्‍ले फ‍िंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। 



हालांकि इससे पहले आई सीरीज Huawei Mate 60 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया था। इसके अलावा, इस बार नई सीरीज में कंपनी बड़़ी बैटरी का इस्तेमाल कर सकती है। इनमें पहले से ज्यादा एनर्जी डेंसिटी देखने को मिल सकती है। बता दें कि जिन बैटरियों में एनर्जी डेंसिटी ज्यादा होती है वे बैटरी ज्यादा कैपिसिटी कैरी कर सकती हैं, लेकिन इनके साइज में ज्यादा इजाफा नहीं होता है। यानी पतली बैटरी में ही ज्यादा कैपिसिटी दी जा सकती है। 



Huawei Mate 70 सीरीज के साथ कंपनी अपना नया टैबलेट भी लॉन्च कर सकती है। सीरीज के नवंबर में लॉन्च होने के आसार हैं। जबकि Huawei Mate 60 सीरीज को कंपनी ने पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया था। कहा जा रहा है कि इस देरी का कारण कंपनी द्वारा HarmonyOS Next को डेवलेप करना है। यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम संभावित रूप से यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए तैयार किया जा रहा है। सीरीज में Kirin 9100 चिपसेट देखने को मिल सकता है।



Comments