Lonche होगा Realme GT 7 Pro Racing Edition फोन! फरवरी 2025 में लीक हुआ स्पेसिफिकेशन्स जाने क्या रहेगा कीमत

Lonche होगा Realme GT 7 Pro Racing Edition फोन! फरवरी 2025 में लीक हुआ स्पेसिफिकेशन्स जाने क्या रहेगा कीमत

 

 

Realme GT 7 Pro Racing Edition के लॉन्च की पुष्टि हो चुकी है। अभी तक एक नए GT 7 सीरीज फोन के आने की खबर थी, जिसे रेसिंग एडिशन बताया जा रहा था, लेकिन अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर एक पोस्टर के जरिए इस अपकमिंग कथित परफॉर्मेंस-सेंट्रिक स्मार्टफोन के नाम की पुष्टि कर दी है। यूं तो कंपनी ने GT 7 Pro Racing एडिशन के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन एक भारतीय टिप्सटर ने इसके लॉन्च टाइमलाइन के साथ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स को शेयर किया है। GT 7 Pro Racing Edition के LTPO OLED डिस्प्ले, Snapdragon 8 Elite SoC, 6500mAh बैटरी और 50MP डुअल रियर कैमरा यूनिट से लैस होने की खबर है।


Realme ने चीन में GT 7 Pro Racing Edition के जल्द लॉन्च होने की पुष्टि की है। कंपनी ने अभी तक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है और न ही इसके डिजाइन को दिखाया है। हालांकि, शेयर किए गए पोस्टर में नाम की पुष्टि होती है और साथ ही यह भी पता चलता है कि अपकमिंग Realme GT-सीरीज स्मार्टफोन परफॉर्मेंस-सेंट्रिक होगा। कंपनी के एक कार्यकारी Xu Chase ने अपने एक पोस्ट में बताया कि Realme GT 7 Pro Racing Edition को 1 युआन (करीब 12 रुपये) में रिजर्व करने वाले ग्राहकों को दो साल की वारंटी और करीब 1,575 युआन कीमत का ग्रांड गिफ्ट मिलेगा।



पोस्ट आगे बताता है कि Realme GT 7 Pro Racing Edition Android 15 के साथ शिप होगा। इसमें 50MP+8MP रियर कैमरा सेटअप के साथ 16MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है। फोन 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 6500mAh बैटरी से लैस हो सकता है। दावा किया गया है कि अपकमिंग GT-सीरीज फोन की मोटाई 8.55mm और वजन 210 ग्राम होगा और इसमें छोटे साइज का अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ मेटल फ्रेम वाला डिजाइन मिलेगा।




Comments